“ऑल इंडिया 17वीं सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं उत्सव” में पलक क्षीरसागर ने लिया भाग, वायरल पेज न्यूज़ की ओर से शुभकामनाएँ
नागपुर, महाराष्ट्र में दिनांक 28 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होने जा रही “ऑल इंडिया 17वीं सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं उत्सव” (Nrutya Sanskriti – 2025) में देशभर से प्रतिभाशाली कलाकार भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का संचालन अखिल नटराजम् आंतर-सांस्कृतिक संघ द्वारा किया जा रहा है, जो कि International Dance Council CID-Paris-France का सदस्य है। इस प्रतिष्ठित नृत्य प्रतियोगिता में पलक क्षीरसागर ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की है। उनकी इस सांस्कृतिक यात्रा और कला के प्रति समर्पण को देखते हुए Viral Page News की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई दी जाती हैं। यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक विविधता और युवा प्रतिभाओं को मंच देने का एक बड़ा अवसर है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक होता है।










